जंदाहा/बिदुपुर. जंदाहा-समस्तीपुर एनएच-322 पर महिसौर थाना क्षेत्र के पनसलवा चौक के पास मंगलवार की अहले सुबह करीब 3.40 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में नवविवाहिता सहित चार महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि दूल्हा तथा कार चालक सहित तीन पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कार का दरवाजा तोड़कर उसमें सवार सभी सात लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. सभी को आनन-फानन में जंदाहा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया. वहां से भी तीनों को पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर कुसियारी निवासी क्रांति कुमार अपनी पत्नी बबीता देवी, आठ वर्षीया पुत्री चुलबुल कुमारी, पड़ोसी महिला मोना देवी पति गणेश राय तथा कार चालक निखिल कुमार के साथ अपनी कार से पड़ोसी दीनानाथ राय की शादी कराने अपनी ससुराल नवगछिया गये थे. वहां उसकी शादी मधेपुरा जिले के शिवनगर थाना क्षेत्र के ललिया गांव वार्ड नंबर चार पीर नगर निवासी हंसराज मंडल की पुत्री रूपा कुमारी से हुई थी. शादी के बाद सभी लोग नवविवाहिता के साथ सोमवार की रात कार से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच-322 मार्ग पर महिसौर थाना क्षेत्र के पनसलवा चौक के पास जंदाहा से समस्तीपुर की ओर जा रहे बालू लदे ट्रक से कार की सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में नवविवाहिता समेत तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कार सवार तीन पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गये.
मृतकों की सूची
– रूपा कुमारी, नवविवाहिता, पति दीनानाथ राय– बबीता देवी, पत्नी क्रांति कुमार
– चुलबुल कुमारी उर्फ सोनाक्षी (8 वर्ष), पुत्री क्रांति कुमार– मोना देवी, पत्नी गणेश राय
गंभीर रूप से घायल
– दीनानाथ राय, दूल्हा
– क्रांति कुमार, गाड़ी मालिक- निखिल कुमार, चालकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

