हाजीपुर. गंगा और गंडक नदी के जलस्तर में कमी से बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी कम हो रहा है, लेकिन लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. कई इलाकों में बाढ़ का पानी गड्ढों में जमा होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे लोगों को बीमारियों का डर सताने लगा है. वहीं पानी से निकल रही दुर्गंध से जीना दुश्वार होने लगा है. लोगों से क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर और मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए दवा छिड़काव कराने की मांग प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

