22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालगंज थाना कैंपस के पास लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

आग रजिस्ट्री कार्यालय की तरफ के जंगल से उठी थी, जो तेज हवा के कारण थाना परिसर तक पहुंच गयी.

लालगंज नगर. बुधवार शाम को लालगंज थाना परिसर से कचहरी की ओर जाने वाले रास्ते के पास जंगल से अचानक आग की ऊंची लपटें और धुएं का गुबार उठता देख थाना में मौजूद थानाध्यक्ष, सभी पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिस कर्मी आनन-फानन में पास के पोखर के पानी से आग बुझाने में जुट गये. हालांकि, सूचना पर दमकल भी पहुंच गयी और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग रजिस्ट्री कार्यालय की तरफ के जंगल से उठी थी, जो तेज हवा के कारण थाना परिसर तक पहुंच गयी. इस मामले में एसडीपीओ गोपाल मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना परिसर के उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र में आग लगी थी, जिसे थाना के पुलिस कर्मियों ने दमकल की सहायता से बुझाकर आग पर काबू पाया. इस घटना में पुराने मामले में जब्त एक ट्रक, एक वैन और दो टेंपो आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा स्थिति भयावह हो जाती. साथ ही, वरीय पदाधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया. पंच सरपंच संघ ने बीडीओ को सौंपा गया, बकाया मानदेय व अनदेखी के विरोध में 15 मई को धरना प्रदर्शन की चेतावनी सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के पंच सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष सरपंच रामऔतार पासवान द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहदेई बुजुर्ग को एक लिखित आवेदन सौंपा गया. इसमें संघ ने प्रखंड में पंच सरपंचों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार, वर्ष 2016 से 2021 के बीच के बकाया मानदेय, किराया मद व फर्नीचर मद की राशि का भुगतान न होने, प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बार-बार आश्वासन देने के बावजूद कोई कार्रवाई न करने तथा प्रखंड में आवास, मनरेगा, कृषि, आरटीपीएस काउंटर सहित विभिन्न विभागों में जनता व विद्यार्थियों को हो रही परेशानियों को लेकर शिकायत की. संघ ने यह भी आरोप लगाया कि इन दिनों सभी विभागों में पंच सरपंचों की बातों को अनसुना व अनदेखा किया जा रहा है. संघ द्वारा कहा गया कि यदि इन सारी शिकायतों पर समय रहते उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो अपने हक अधिकार के लिए संघ द्वारा 15 मई को प्रखंड परिसर में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. प्रखंड में यह भी चर्चा है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी का अधिकतर लोगों का फोन न उठाना आम बात है. इस तरह का आरोप लगाने वालों में सरपंच सुषमा कुमारी, अमित कुमार, गीता देवी, सुरेंद्र पासवान आदि शामिल थे, जो इस बैठक में उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel