32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलहन, तेलहन एवं संकर मक्का बीज के लिए किसान 15 मार्च तक करें आवेदन

जिले के किसानों को गरमा फसल मूंग, उड़द, मूंगफली, तिल आदि का बीज समय पर उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांग रहा है.

हाजीपुर.

जिले के किसानों को गरमा फसल मूंग, उड़द, मूंगफली, तिल आदि का बीज समय पर उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांग रहा है. लक्ष्य के अनुरूप गरमा फसल आच्छादन को लेकर कृषि विभाग किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराने के लिए गांव-गांव जाकर उन्हें प्रेरित कर रहा है ताकि समय सीमा के भीतर बीज वितरण किया जा सके. इसके लिए कृषि विभाग ने आगामी 15 मार्च तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित कर दी है.

जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिले के किसान गरमा फसल के रूप में मूंग, उड़द, तिल और संकर मक्का की खेती बड़े पैमाने पर करते हैं. जलवायु के अनुकूल समय पर फसल लगाने से उत्पादन अच्छा होता है. किसानों को निःशुल्क तथा अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराने के लिए पंजीकृत किसानों से आवेदन मंगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. गरमा फसल आच्छादन के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए पंचायत स्तर पर कृषि सलाहकारों तथा समन्वयकों के माध्यम से किसानों को बीज के लिए आवेदन करने की सूचना दी जा रही है. हालांकि, प्रखंड स्तर पर किसानों ने बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन करना शुरू कर दिया है, लेकिन विभागीय लक्ष्य के अनुरूप आवेदन नहीं मिलने के कारण व्यापक स्तर पर किसानों को जानकारी दी जा रही है.

कृषि विभाग ने गरमा फसल के बीज का किया लक्ष्य निर्धारण : जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में गरमा फसल बीज वितरण वर्ष 2025 में दलहन फसल मूंग के बीज का निर्धारित लक्ष्य 1120 क्विंटल, उड़द का बीज 180 क्विंटल, संकर मक्का का बीज 1010 क्विंटल, मूंगफली का बीज 12.50 क्विंटल, तिल का बीज 0.50 क्विंटल वितरण करने का लक्ष्य सरकार ने निर्धारित किया है. इसके अलावा जिले में मोटा अनाज का उत्पादन उत्पादन बढ़ाने के लिए भी किसानों को गरमा मौसम में लगाए जाने वाली फसल मड़ुआ, कोदो, सामा, कौनी एवं अन्य फसलों की बीज के लिए भी किसानों से आवेदन मंगाये जा रहे हैं.कितने बीज के लिए कितने किसानों ने किया आवेदनप्रखंड किसानों की संख्या बीज की मात्रा (क्विंटल में)

भगवानपुर 493 51.13

बिदुपुर 452 49.76चेहराकला 10 1.04देसरी 263 26.85

गोरौल 257 22.68

हाजीपुर 774 104.66जंदाहा 325 45.03लालगंज 1056 110.05

महनार 821 84.09

महुआ 499 55.92पटेढ़ी बेलसर 119 11.09पातेपुर 1053 144.49

राघोपुर 316 45.87

राजापाकर 492 48.99सहदेइ बुजुर्ग 110 11.25वैशाली 156 16.94

कुल 7200 830.29 क्विंटल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें