जंदाहा. जंदाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विभाग के सभागार में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उर्वरक निगरानी समिति के अधिकारी एवं क्षेत्र अंतर्गत लाइसेंसी उर्वरक विक्रेता मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ओम प्रकाश सहनी एवं संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओम नारायण ने किया.
बैठक में किसानों के लिए उर्वरक की उपलब्धता से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई. वही बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा क्षेत्र अंतर्गत बैठक में उपस्थित लाइसेंसी उर्वरक विक्रेताओं को अपने दुकान में स्टॉक पंजी एवं वितरण पंजी को अप-टू-डेट रखने का सख्त निर्देश देते हुए दुकानदारों के वितरण पंजी एवं स्टॉक पंजी का जांच किया गया. वही सभी उर्वरक विक्रेताओं को किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर फर्टिलाइजर उपलब्ध कराने तथा सभी किसानों को पोस मशीन के माध्यम से बिल मुहैया कराया जाने का सख्त निर्देश दिया गया. वही उर्वरक विक्रेताओं को किसी भी दुकान पर मिलावटी खाद जांच के दौरान पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई. जबकि बैठक में सभी उर्वरक विक्रेताओं को किसी भी प्रकार का कालाबाजारी नहीं किये जाने तथा कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर कार्रवाई किये जाने का हिदायत दिया गया. जानकारी के अनुसार जंदाहा प्रखंड क्षेत्र में कुल 58 लाइसेंसी उर्वरक विक्रेता है, जबकि सूचना के बावजूद उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में 35 उर्वरक विक्रेता उपस्थित थे.
प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि बैठक से अनुपस्थित उर्वरक विक्रेताओं को नोटिस भेज कर बैठक से अनुपस्थित रहने के मामले में स्पष्टीकरण की मांग की जायेगी. किसी भी स्थिति में किसी प्रकार की लापरवाही एवं मनमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी रंजीत कुमार,फर्टिलाइजर निरीक्षक चंद्रकांत कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार, ज्वाला प्रसाद सिंह, उर्वरक विक्रेता राजा चौधरी, धर्मेंद्र कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी