महुआ. महुआ नगर परिषद सह अनुमंडल मुख्यालय बाजार आये दिन सड़क जाम से त्रस्त है. सुबह हो या शाम हर दिन लग रहे भीषण जाम से राहगीरों को परेशानी होती है. इसका प्रभाव व्यवसाय पर भी पड़ रहा है. अनुमंडल सह नगर परिषद बाजार की सड़कों पर आये दिन रुक रुककर लग रहे सड़क जाम के कारण सुबह और दोपहर में दर्जनों स्कूली वैन फंसे रहते हैं. इसके कारण बच्चों को काफी परेशानी होती रहती है. इसके साथ ही भीषण जाम के कारण एंबुलेंस, फायरबिग्रेड गाड़ी के साथ ही एसडीओ, एसडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारियों की गाड़ियां भी सड़कों पर सिर्फ रेंगती दिखाई देती है. सड़क जाम के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से बाजार में खरीदारी करने पहुंच रही महिलाओं को जहां घंटों सड़क जाम का सामना करना पड़ता है, वही कई जिलों और राज्यों को जानेवाली यात्री तथा मालवाहक वाहन चालकों को भी फजीहत झेलनी पड़ती है. सड़क जाम के दौरान ही अधिकारियों पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों का काफिला तो गुजरता है, लेकिन जाम जैसी समस्याओं से निजात को लेकर किसी के द्वारा सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है. जिसका खामियाजा महुआ वासियों के साथ साथ दूर दूर से पहुंच रहे आमलोगों को भी भुगतना पड़ रहा है. पुरानी बाजार निवासी शिवदत्त चौधरी ने कहा कि महुआ बाजार में सड़क जाम की समस्या आम बात हो गयी है. यहां सुबह हो या शाम हमेशा लग रहा है जाम. फिर भी जिम्मेवार खामोश बैठे हैं. जहांगीरपुर सलखनी निवासी सरिता साह ने कहा कि कहने को तो अनुमंडल और नगर परिषद बाजार है, लेकिन सुविधाएं नदारद है. लोगों को काफी परेशानी होती रहती है. सड़क जाम की समस्या से निजात के साथ ही प्रमुख जगहों पर शौचालय की आवश्यकता है. महुआ निवासी डॉ प्रतीक आनंद ने कहा कि आये दिन जाम की समस्या लोगों को चिढ़ा रही है. फिर भी इसका निराकरण नहीं कराया जा रहा है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी सोनू कुमार ने कहा कि सड़क जाम की समस्या से निबटने के लिए नगर परिषद पूरी तरह से तैयार है. घूम-घूमकर बाजार की सड़कों से अतिक्रमणकारियों हटाया जा रहा है. जल्द ही समस्या को दूर करा दिया जायेगा.
जाम की समस्या से जल्द मिलेगी निजात : मंत्री
महुआ. महुआ अनुमंडल एवं नगर परिषद बाजार में सड़क जाम की समस्या गंभीर स्तर पर है, जिसे जल्द ही निराकरण किया जाएगा ताकि लोगों को यातायात की समस्या से राहत मिल सके. यह बातें अनुसूचित जाति जनजाति मंत्री लखेंद्र कुमार रौशन उर्फ लखेंद्र पासवान ने कही. मंत्री ने कहा कि तेजप्रताप यादव के बंगले को उनके नाम से आवंटित करने के मामले में बंगला किसी का व्यक्तिगत नहीं होता, यह सरकार का होता है और जीतने पर ही किसी को दिया जाता है, इसलिए इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इस दौरान पटना से पातेपुर अपने क्षेत्र में जा रहे मंत्री का काफिला गांधी चौक पहुंचा, जहां वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव जायसवाल उर्फ बब्लू चौधरी, नगर अध्यक्ष दीपुदत्त चौधरी, रिंकू देवी, रमण गुप्ता, सुलेखा देवी, शीला रानी, रमैया सिंह, साहेब बाबू, शिवेंद्र नारायण, मनोज जायसवाल और आलोक भगत सहित अन्य लोगों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. मंत्री को मुंह मीठा कराकर बधाई दी गयी और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. जनता एवं पदाधिकारियों ने मंत्री से क्षेत्रीय विकास और समस्याओं के निराकरण में सक्रियता की उम्मीद जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

