Hajipur News : हाजीपुर. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसपी ललित मोहन शर्मा ने मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया. इस बैठक में सभी एसडीपीओ, अंचल पुलिस निरीक्षक और अन्य पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में एसपी ने विभिन्न थानों में चल रहे आपराधिक मामलों की बारी-बारी से समीक्षा की. एसपी ललित मोहन शर्मा ने सभी थानाध्यक्षों को कांडों के निष्पादन को लेकर सख्त निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि थानों में सख्त निगरानी रखी जाये और गश्त बढ़ायी जाये. इसके अलावा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने के लिए भी कहा गया. उन्होंने एएलटीएफ टीम और मद्य निषेध इकाई को संयुक्त रूप से काम करने की हिदायत दी, ताकि अवैध शराब धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. एसपी ने विशेष रूप से दियारा क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने की भी बात की. इसके अलावा, लंबित मामलों और वारंटों का निष्पादन करने और गुंडा पंजी एवं पासपोर्ट मामलों को अद्यतन रखने के निर्देश दिये. उन्होंने अवैध खनन और मद्य निषेध के मामलों में संलिप्त माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी की. बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया. एसपी ने थानाध्यक्षों को चौकीदार परेड और भूमि विवाद मामलों का निबटारा शनिवार को अंचलाधिकारी के साथ बैठकर करने के लिए भी निर्देशित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

