हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के कौनहारा घाट स्थित विद्युत विभाग के एक कर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के कई लोग जुट गये. कर्मी को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत राजू कुमार भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी रामेश्वार राय के 45 वर्षीय पुत्र थे. इस संबंध में बिजली विभाग के अन्य कर्मियों ने बताया कि राजू कुमार बिजली विभाग में ट्रांसफाॅर्मर रिपेयरिंग का काम करते थे. सुबह काम करने के दौरान अचानक बेहोश हो कर गिर पड़े, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में राजू का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इस संबंध में मृतक के भाई के चचेरे भाई राजीव कुमार ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली थी कि अचानक तबीयत खराब होने से राजू की मौत हो गयी है. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सोने के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि विद्युत विभाग के एक कर्मी की करेंट लगने से मौत हो गयी है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

