गोरौल. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एनएच 22 गोढींया चौक के समीप कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार वृद्ध जख्मी जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. स्थानीय लोगों की मदद से वृद्ध को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल भर्ती कराया गया. घायल की पहचान नरकटियागंज जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के बसुरारी गांव निवासी 80 वर्षीय जमादार यादव के रूप में की गयी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. साइबर ठग ने महिला के खाते से उड़ाये 30,550 रुपये वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र के परमानंदपुर में एक महिला से साइबर ठग ने 30 हजार 550 रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में उक्त गांव निवासी ब्यूटी कुमारी ने वैशाली थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया है कि एक अंजान मोबाइल नंबर से फाेन आया और बताया कि आपको बेटा हुआ है सरकारी पैसा मिला है या नहीं. इस दौरान ठगों ने महिला को अपने झांसे में लेकर 30 हजार 550 रुपये ठग लिये. थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

