15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : वज्रगृह और मतगणना केंद्रों का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह एवं एसपी ने मंगलवार को आरएन कॉलेज और हरिवंशपुर स्थित आइटीआइ कॉलेज के वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया.

हाजीपुर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह एवं एसपी ने मंगलवार को आरएन कॉलेज और हरिवंशपुर स्थित आइटीआइ कॉलेज के वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्रवार तैयारी की प्रगति का मूल्यांकन किया और अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये. डीएम वर्षा सिंह ने बताया कि आगामी छह नवंबर को मतदान समाप्त होने के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों के पीठासीन पदाधिकारी मतदान केंद्रों से इवीएम एवं चुनाव सामग्री लेकर लालगंज, वैशाली, महुआ, महनार और राजापाकर के लिए आरएन कॉलेज तथा हाजीपुर, राघोपुर और पातेपुर के लिए हरिवंशपुर आइटीआइ कॉलेज स्थित वज्रगृह पहुंचेंगे. इसके मद्देनजर यातायात व्यवस्था, बैरिकेडिंग, वाहनों का सुव्यवस्थित प्रवेश-निकास, काउंटर व्यवस्था और कर्मियों की तैनाती को सुदृढ़ रखने की आवश्यकता है. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले मार्ग जाम मुक्त रहेंगे और ट्रैफिक प्लान के अनुसार प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट तैनात होंगे. उन्होंने भवन विभाग को भी वज्रगृह और मतगणना केंद्र की सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक को संवेदनशील स्थानों पर सतत गश्ती और पुलिस प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया, ताकि किसी भी स्थिति में भीड़ या जाम न उत्पन्न हो. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि आरएन कॉलेज और हरिवंशपुर आइटीआइ कॉलेज में विधानसभा क्षेत्रवार मतदान केंद्रों की संख्या के अनुसार पर्याप्त काउंटर लगाये जायेंगे, ताकि इवीएम और अन्य निर्वाचन सामग्री का संग्रहण सुगमता एवं शीघ्रता से हो सके. प्रत्येक काउंटर पर प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती होगी, जो पीठासीन पदाधिकारियों से सामग्री आयोग की निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार प्राप्त करेंगे. सभी निर्वाची पदाधिकारियों और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को अपने-अपने वज्रगृह और काउंटिंग की तैयारी समय पर पूरी करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा, परिसर में सफाई, पेयजल, अस्थायी शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी, प्रवेश पास प्रणाली और पहचान सत्यापन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया गया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता संजय कुमार, उपविकास आयुक्त कुन्दन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर सुशील कुमार, सभी निर्वाची पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी और संबंधित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel