हाजीपुर. समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वैलून (मेरा वोट, मेरा अधिकार ) को उड़ाकर स्वच्छ, निष्पक्ष, एवं भयमुक्त चुनाव का संदेश दिया गया. कार्यक्रम स्थल पर स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली बनाई गई थी. उपस्थित लोगों ने मतदान संबंधी सेल्फी पॉइंट पर फोटो ली. यह कार्यक्रम समेकित बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) के माध्यम से स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित किया गया था, डीएम ने उक्त माध्यम से वैशाली के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि6 नवंबर 2025 को अपने- अपने बूथ पर जाकर अपना मतदान करें और लोकतंत्र की मजबूती में अपना सहयोग दे, इससे बिहार में मतदान प्रतिशत को लेकर वैशाली को अव्वल बनाएं. आम जनता, विशेष रूप से ग्रामीण मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनावों में भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया. इन्होंने सभी से आगामी विधानसभा चुनाव को उत्सव और महापर्व के रूप में मनाने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान लोगों को यह संदेश दिया गया कि वे 06 नवंबर 2025 को अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर जाकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग अवश्य करें. साथ ही यह भी अपील की गई कि सभी मतदाता निर्भीक होकर, स्वतंत्र रूप से एवं बिना किसी प्रलोभन के मतदान करें. इस अवसर पर स्वीप की टीम, प्रशासन के अधिकारी एवं स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

