हाजीपुर. सदर अस्पताल का डीएम वर्षा सिंह ने शनिवार की देर रात औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने इमरजेंसी सेवाओं के साथ अस्पताल की साफ-सफाई सहित अन्य भवनों का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने कई गड़बड़िया पाई, जिस संबंध में इन्होंने कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया. औचक निरीक्षण के क्रम में अस्पताल के कर्मियों में हड़कंप की स्थिति हो गई. निरीक्षण के बाद डीएम ने बताया कि सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया है. विशेषकर इमरजेंसी वार्ड की सर्विस कैसी है इसके लिए निरीक्षण किया गया है. स्थिति में काफी सुधार की आवश्यकता है. इसे लेकर सिविल सर्जन को आवश्यक दिया गया है. सिविल सर्जन द्वारा भी कार्रवाई की जाएगी. जो लोग अनुपस्थित थे, जो काम में नहीं थे, यूनिफार्म में नहीं थे, उनपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण का उद्देश्य यही है की जो लोग दूर से इलाज के लिए आते हैं. जिनके पास पैसे नहीं हैं उनके लिए 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध रहे और अच्छी गुणवत्ता की सर्विस उपलब्ध हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है