हाजीपुर. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. लालगंज स्थित अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय आयोजित कार्यक्रम में सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी वैशाली ने कहा कि चयनित खिलाड़ी अब प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया. चार दिवसीय जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह 11 अक्टूबर को अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय में आयोजित होगा. कार्यक्रम की सफलता में अमरेंद्र कुमार अमरेश, धीरज कुमार, हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव, सुबोध कुमार चौधरी, रवि कुमार, साक्षी राय, नृपेन्द्र कुमार, वीरेंद्र राय, ज्योति यादव, रितिका स्वराज, अभिषेक कुमार, प्रवीण कुमार, अमित कुमार, अंकित कुमार, अनिता कुमारी एवं वीर विक्रम विक्रांत का विशेष योगदान दिया. विभिन्न प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों में से खो-खो अंडर-14 बालक वर्ग से बेस्ट मॉडल पब्लिक स्कूल विजेता, बुद्धा वर्ल्ड स्कूल वैशाली उपविजेता, अंडर-17 बालक वर्ग से लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल बडिहा विजेता, बेस्ट मॉडल पब्लिक स्कूल लोमा जंदाहा उपविजेता, अंडर-14 बालिका वर्ग से लक्ष्य इंटरनेशनल पातेपुर विजेता, ट्रिनिटी इंटरनेशनल जंदाहा उपविजेता, अंडर-17 बालिका वर्ग से बेस्ट मॉडल जंदाहा विजेता, जेटी हाई स्कूल बहुआरा उपविजेता, वालीबाल प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग से राजकीय बुनियादी विद्यालय बराटी विजेता, गुरुकुल विद्यापीठ रामपुर नौसन उपविजेता, अंडर-17 बालक वर्ग से जेटी हाई स्कूल बरुआ बहुआरा हाजीपुर विजेता, उच्च विद्यालय सेंदुआरी उपविजेता, अंडर-19 बालक वर्ग से बीडी पब्लिक स्कूल हाजीपुर विजेता, बुद्धा वर्ल्ड स्कूल वैशाली उपविजेता, कबड्डी प्रतियोगिता परिणाम में अंडर-14 बालिका वर्ग से शांति कृष्ण पब्लिक स्कूल पानापुर धर्मपुर विजेता, उच्च माध्यमिक विद्यालय बिशुनपुर बेला महुआ उपविजेता, अंडर-14 बालक वर्ग से ज्ञान ज्योति स्कूल कन्हौली महुआ विजेता, एमपीएस लालगंज उपविजेता, अंडर-19 बालिका वर्ग से एसडीएन हाई स्कूल प्रतापटाड़ विजेता, बीडी पब्लिक स्कूल उपविजेता, एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पांच हजार मीटर दौड़ में अंडर-19 बालक वर्ग से रंजन राज (प्रथम), पुष्कर कुमार सिंह (द्वितीय), सूरज कुमार (तृतीय), पंद्रह सौ मीटर दौड़ में अंडर-17 वर्ग से मो आतिफ (प्रथम), आयुष राज (द्वितीय), कृष कुमार (तृतीय), तीन हजार मीटर दौड़ में बालक वर्ग से रंजन कुमार राय (प्रथम), अमित कुमार (द्वितीय), रौनिक राज (तृतीय) ने स्थान प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

