चेहराकलां. कटहरा थाना क्षेत्र के चपैठ गांव में शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहिता शव बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना पर आसपास के सैकडों लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतका आरती कुमारी कटहरा थाना क्षेत्र के चपैठ गांव निवासी धीरज महतो की पत्नी थी. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार कटहरा थाना क्षेत्र के चपैठ गांव में महिला की मौत की खबर के बाद आसपास के सैकडों लोग जुट गए. ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी आरती के मायके वालों को दी. सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना क्षेत्र के डढिया गांव निवासी हरिंद्र महतो अपने परिजनों के साथ चपैठ गांव पहुंचे. जहां अपने बेटी का शव ससुराल में संदिग्ध हालत में पड़ा देख घटना की सूचना कटहरा थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कटहारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. छानबीन के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने बताया कि मृतका का पति केरला में एक निजी कंपनी में काम करता है. मृतक अपने पीछे एक बेटी एवं एक बेटा को छोड़ कर चली गयी. वहीं मामलों को लेकर दोनों पक्षों के जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आपसी पहल की जा रही हैं. मृतका के घर वालों ने आरोप लगाया कि पारिवारिक कलह के कारण आरती की मौत हुई है. मामले में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. अभी तक परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया हैं. पुलिस घटना के हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है