हाजीपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर राजाराम गांव में रविवार सुबह एक युवक का शव पीपल के पेड़ से लटका मिला. मृतक की पहचान किरतपुर राजाराम गांव निवासी ब्रह्मदेव साह के 45 वर्षीय पुत्र नारद साह के रूप में हुई. वह पास के ही वाटर प्लांट में काम करता था. घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता ने मृतक के दामाद पर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रविवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने गांव के पीपल के पेड़ से युवक का शव लटका देखा. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. मृतक की पहचान होने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना भगवानपुर थाना को दी. थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.दामाद ने बेटी का अपहरण कर की थी शादी
मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि लालगंज थाना क्षेत्र के सहदुल्लहपुर गांव निवासी संजय पासवान ने एक साल पहले हथियार के बल पर नारद की पुत्री का अपहरण कर जबरन शादी कर ली थी. शादी के बाद से ही संजय पासवान दहेज की मांग करने लगा और अक्सर उसकी बेटी को मारपीट कर प्रताड़ित करता था. प्रताड़ना से तंग आकर नारद की पुत्री मुजफ्फरपुर के सरैयां स्थित अपने रिश्तेदार के घर चली गयी थी, जहां से परिजनों ने उसे वापस घर लाया. मृतक के पिता का आरोप है कि इसी रंजिश में संजय पासवान ने नारद की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया.क्या कहती है पुलिस
रविवार की सुबह पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ किरतपुर राजाराम गांव के नारद साह का शव बरामद किया गया है. वह वाटर प्लांट में काम करता था. शनिवार को उसकी नाइट ड्यूटी थी. रविवार की सुबह उसका शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.गोपाल मंडल
, एसडीपीओडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है