महुआ.महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली विशनपरसी पंचायत के उमताहा गांव स्थित एक बगीचे में सोमवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ से लूटका मिला. युवक का शव बगीचे में मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के कई लोग जुट गए. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना मृतक के परिजनों व पुलिस को दी. मृतक की पहचान उक्त पंचायत के वार्ड 11 कन्हौली विशनपरसी गांव निवासी रामानंद सिंह के 28 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार के रूप में की गई. इधर घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. इस संबंध में मृतक के मौसा अमोद कुमार सिंह ने बताया की प्रेम कुमार मजूदरी का काम करता था. रविवार की सुबह घर से काम के लिए निकला था. देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसके खोजबीन में निकले थे. आसपास के लोगों से पूछताछ की, मगर किसी को कुछ भी पता नही था. अगले दिन सोमवार की सुबह खोजबीन के दौरान ग्रामीणों ने सूचना मिली थी कि प्रेम का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित एक आम के बगीचे में एक पेड़ से फंदे से लटका मिला है. मृतक के घर सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. प्रेम का शव पेड़ से लटका देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार,सब इंस्पेक्टर कुमार प्रमोद सिंह मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.वह अपने पीछे अपनी पत्नी और एक बेटा ओर तीन बेटी को छोड़ कर चला गया. उसके जाने के बाद उसके परिवार को देखने वाला कोई नहीं है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के उमताहा गांव स्थित एक बगीचे में एक युवक का शव पेड़ से फंदे से लटका मिला है. पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अभी तक मृतक के परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है, हालांकि पुलिस घटना के हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

