जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के झमनगंज गांव में जंदाहा थाना और एएलटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक दंपती को 76 पैकेट टेट्रा पैक विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये दंपति श्रवण साह एवं उनकी पत्नी रंजू देवी जंदाहा थाना क्षेत्र के झमनगंज गांव के रहने वाले है. मिली जानकारी के अनुसार जंदाहा थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झमनगंज गांव में विदेशी शराब का कारोबार किया जा रहा है. सूचना मिलते ही जंदाहा थाना और एएलटीएफ की टीम आरोपी के फूस के घर के पास छापेमारी के लिए पहुंची. पुलिस को देखकर एक दंपति अपने-अपने हाथों में एक-एक झोला लेकर घर से बगीचा की ओर भागने लगा. भाग रहे दंपति का पुलिस ने पीछा कर दंपति पकड़ लिया. पकड़े गये दंपति के पास से बरामद झोले की तलाशी के दौरान झोला में रखे ऑफिसर चॉइस ब्रांड का 180 मिलीलीटर का 28 पीस टेट्रा पैक एवं दूसरा झोला में रखे ऑफिसर चॉइस ब्रांड का 180 मिली लीटर का 48 पीस टेट्रा विदेशी शराब बरामद किया गया. पकडे गये दंपति का गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहां पूछताछ के बाद न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिय गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

