हाजीपुर. सोमवार को डीएम कार्यालय मे बाल श्रम और बाल विवाह का जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं मानव व्यापार विरोधी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने की. बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं श्रम अधीक्षक कार्यालय के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ पात्र लाभुकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. बाल श्रम से मुक्त कराए गए बच्चों एवं उनके परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने तथा बच्चों के पुनः बाल श्रम में न जाने के लिए लगातार फॉलो-अप करने पर जोर दिया गया. उन्होंने जिले में बाल श्रम और बाल विवाह की संख्या कम करने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों के बीच संवेदीकरण बढ़ाने तथा इसके दुष्परिणामों की जानकारी व्यापक स्तर पर देने का निर्देश दिया. साथ ही पुलिस विभाग से प्रतिमाह गुमशुदा बच्चों की जानकारी प्राप्त कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया. श्रम अधीक्षक ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 26 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है. बैठक में श्रम अधीक्षक, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक, आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर शुक्ला, महिला हेल्पलाइन की प्रबंधक प्रियंका कुमारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

