हाजीपुर. अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में डीएम ने वैशाली जिला अंतर्गत नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों और बुडको के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सभी संबंधितों को नगर क्षेत्र की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज, नमामि गंगे परियोजना तथा मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के ससमय गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया गया. डीएम वर्षा सिंह ने हर घर नल का जल योजना के तहत शत प्रतिशत पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ ही सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को जल जमाव वाले क्षेत्र में जल निकासी, नियमित रूप से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, कचरा निस्तारण इत्यादि हेतु निदेश दिया. मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के अंतर्गत चयनित योजनाओं के त्वरित गति से क्षेत्र में निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया. साथ ही नगर निकाय क्षेत्रों में सभी विकासात्मक योजनाओं को तेज गति से करने हेतु निर्देश दिया गया. बुडको द्वारा क्षेत्र में की जा रही योजनाओं के शीघ्र निष्पादन और सफल पर्यवेक्षक हेतु सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं डीपीओ को निर्देशित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

