हाजीपुर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान इन्होंने मतगणना की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि मतगणना कार्य को स्वच्छ, पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. इन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी और कोषांगों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों और निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किये जाये. इन्होंने 12 नवंबर तक सभी तैयारियों को पूर्ण करने का आदेश दिया. मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात किये गये हैं, जिनके दायित्व निर्धारित कर दिये गये हैं. मतगणना की सतत और प्रभावी निगरानी नियंत्रण कक्ष से की जायेगी. डीएम ने मतगणना में तैनात सभी कर्मियों काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और काउंटिंग माइक्रो आब्जर्वर को 13 नवंबर को समुचित प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. इन्होंने जोर दिया कि प्रत्येक कर्मी को अपने दायित्व और कार्यप्रणाली की पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि मतगणना कार्य निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके. बैठक में डीएम ने काउंटिंग हॉल की तैयारी से लेकर बुनियादी सुविधाओं तक की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना केंद्र पर निर्बाध बिजली आपूर्ति, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, फायर ब्रिगेड की उपलब्धता, मेडिकल टीम की तैनाती तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था आदि समय पर सुनिश्चित करें. इसके साथ ही वीडियोग्राफी, प्रेक्षक कक्ष, मीडिया केंद्र आदि से जुड़ी तैयारियों की भी विस्तार से समीक्षा की गयी. डीएम ने निर्देश दिया कि हर व्यवस्था का क्रियान्वयन समय से पूर्व पूर्ण कर लिया जाए, ताकि मतगणना दिवस पर किसी प्रकार की अव्यवस्था की संभावना न रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

