15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : सीओ, बीडीओ और थानाध्यक्ष ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ हर्षोल्लास और निष्ठा के साथ संपन्न हो गयी.

देसरी. लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ हर्षोल्लास और निष्ठा के साथ संपन्न हो गयी. गाजीपुर चौक स्थित उफरौल पोखर, राजापाकड़ और जंदाहा प्रखंड सहित विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर की पूजा की. इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. उफरौल, गाजीपुर, जफराबाद, बभनीमठ, धर्मपुर रामराय, जहांगीरपुर शाम, ममरेजपुर, भिखनपुरा, तैयबपुर, रसलपुर हबीब, चांदपुरा, कुड़वा और आजमपुर सहित कई गांवों में व्रतियों ने गंगा किनारे, पोखरों, नहरों और घरों के आंगन में बनाये गये कुंडों में सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य और मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित किया. मौके पर सीओ निशु सिंह, बीडीओ प्रशांत प्रसून और थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ विभिन्न घाटों का निरीक्षण करते रहे और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की.

राघोपुर के विभिन्न घाटों पर श्रद्धा के साथ मनी छठ

राघोपुर. प्रखंड में लोक आस्था के महान पर्व छठ अस्ताचलगामी एवं उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ ही चार दिवसीय पर्व प्रखंड के विभिन्न घाटों पर संपन्न हुआ. घाट पर स्थापित भगवान सूर्य एवं अन्य देवी देवताओं के मूर्ति का पंडित ने विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ कराया. राघोपुर थाना परिसर में बनाए गए पोखर में राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने भगवान भास्कर को अर्घ दिया. फतेहपुर घाट पर स्थानीय युवक के द्वारा लाइट, पानी, ग्राम समाज सेवा मंच राघोपुर ने पहाड़पुर बाजार से राघोपुर घाट तक लाइट, घाट पर चेंजिंग रूम, प्राथमिक उपचार वही राघोपुर पूर्वी घाट, वीरपुर घाट, शिवनगर काशी घाट, जुड़ावनपुर घाट, रुस्तमपुर घाट, सैदाबाद घाट, रामपुर घाट, रामपुर भट्टी पर प्रखंड के विभिन्न घाटों पर ग्राम के युवा क्लब, ग्राम सेवा संस्थान ग्रामीणों द्वारा लाइट एवं पेयजल चाय आदि की व्यवस्था छठ व्रतियों के लिए घाटों पर की गयी थी. प्रखंड के विभिन्न घाटों पर छठ पूजा के भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन की तैनाती की गयी थी. राघोपुर के सभी घाटों पर स्थानीय प्रशासन छठ पूजा के दौरान सक्रिय दिखे. ग्राम समाज सेवा मंच पहाड़पुर राघोपुर के अध्यक्ष अखिलेश कुमार, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, चंदन, पप्पू, बिट्टू, रजनीकांत, मनीष, अमित, पहलाद, मंतोष, प्रमोद, मनोज, मुकेश, सूरज, आदि सक्रिय थे. अखिलेश कुमार ने बताया कि पहाड़पुर बाजार से छठ घाट तक लाइट की व्यवस्था की गई, वहीं मेडिकल कैंप, एवं चाय की व्यवस्था निशुल्क की गई.छठ पूजा के दौरान राघोपुर, रूस्तमपुर एवं जुड़ावनपुर थाना की पुलिस पदाधिकारी घाटों पर सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel