23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. तेजस्वी ने सरकार पर कसा तंज : थके हुए हैं मुख्यमंत्री, खटारा हो गयी है सरकार

बिदुपुर प्रखंड के प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में आयोजित बिदुपुर प्रीमियर लीग के विजेता और उपविजेता टीम को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को पुरस्कृत किया

हाजीपुर. बिदुपुर प्रखंड के प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में आयोजित बिदुपुर प्रीमियर लीग के विजेता और उपविजेता टीम को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को पुरस्कृत किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान सरकार खटारा हो गयी है, मुख्यमंत्री थके-हारे हैं तथा जनता मारी-मारी फिर रही है. उन्होंने कहा कि पुरानी खटारा गाड़ी पर सवार होकर हम यात्रा नहीं कर सकते, क्योंकि वह कभी भी रास्ते में धोखा दे सकती है. उन्होंने लोगों से बीस साल पुरानी गाड़ी को छोड़ने और नयी गाड़ी में तेल भरकर यात्रा करने की अपील की. तेजस्वी ने कहा कि किसान जब बीस साल से एक ही ब्रांड का बीज अपने खेत में बोता है, तो उसकी उपज कम हो जाती है. इसलिए उन्होंने नये ब्रांड के बीज खेत में बोने और नई सरकार बनाने के लिए लोगों से आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार थी, तो हमने स्पोर्ट्स पॉलिसी लागू की थी, जिसके तहत बिहार के लिए मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान बनाया गया था. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने नौजवानों को नौकरी दी. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद राज्यसभा सांसद संजय कुमार राय से अपने निधि मद से खेल मैदान की बाउंड्री कराने का अनुरोध किया और लोगों को आश्वासन दिया कि यह जल्द ही बन जाएगी. इसके पूर्व फाइनल मैच टिंकू इलेवन बकसामा बनाम सुनील इलेवन मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया, जिसमें बकसामा टीम ने जीत हासिल कर कप पर कब्जा जमाया. तेजस्वी ने विजेता टीम को जीत का कप और इनाम में एक बाइक प्रदान की. इस मौके पर युवा राजद नेता उत्पल कुमार यादव, इंजीनियर रवींद्र सिंह, प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह, नागेंद्र प्रसाद सिंह, विजय निषाद, मुखिया अजय यादव, सुनील कुमार, पूर्व मुखिया अशर्फी राय, बलराम गिरी, किशोर कुणाल, ब्रज किशोर सिंह, धर्मेंद्र चौरसिया आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें