हाजीपुर. बलिगांव थाना क्षेत्र के भरतीपुर गांव स्थित एक लीची बगान में मंगलवार को लीची तोड़ने को लेकर व्यापारी और ग्रामीणों के बीच जमकर झड़प हो गयी. इस घटना में बगान में काम कर रही करीब आधा दर्जन महिला मजदूरों समेत कई लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पातेपुर पीएचसी में कराया गया. इस संबंध में लीची व्यापारी मो सिराही, पिता शमशाद आलम, ग्राम चंदनपट्टी, थाना सकरा, जिला मुजफ्फरपुर ने बताया कि वह अपने लीची बगान में मजदूरों से तोड़ाई का काम करवा रहे थे. इसी दौरान एक ग्रामीण जबरन लीची तोड़ने लगा, जिसे मजदूरों ने रोका. इसके बाद करीब दो से तीन दर्जन लोग बगान में घुस आये और मजदूरों के साथ मारपीट करने लगे. हमले में कई पुरुष मजदूरों को भी चोटें आयी हैं. मारपीट के दौरान बगान में लीची बेचकर रखे गये लगभग 1,25,767 रुपये भी लूट लिये गये. घटना के बाद व्यापारी ने बलिगांव थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है