15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ संपन्न छठ

छठ पूजा के अवसर पर भगवान भास्कर की उपासना के लिए नदी घाटों, तालाबों और विभिन्न जलाशयों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.

हाजीपुर. छठ पूजा के अवसर पर भगवान भास्कर की उपासना के लिए नदी घाटों, तालाबों और विभिन्न जलाशयों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हो गया. महापर्व के दौरान चार दिनों तक श्रद्धा-भक्ति का माहौल बना रहा. फिजाओं में छठी मइया के गीत गूंजते रहे. लोक मंगल और सुख-समृद्धि की कामना के साथ छठ पर्व का समापन हुआ. अर्घ के लिए नगर के कोनहारा घाट से लेकर बालादास घाट तक छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी. सभी घाटों पर प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच व्रतियों ने सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य और मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया. भगवान भास्कर की आराधना कर व्रतियों ने सुख, शांति, समृद्धि और लोक कल्याण की कामना की. स्थानीय कोनहारा घाट, नमामि गंगे घाट, बूटनदास घाट, महेश्वर घाट, सीढ़ी घाट, गौरीशंकर घाट, गंडक पुल घाट, कदम घाट समेत अन्य घाटों, तालाबों और जलाशयों पर छठ व्रतियों और उनके परिजनों ने पूरी शुद्धता और पवित्रता के साथ सूर्य उपासना का पर्व मनाया.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने विधायक घाट पर दिया अर्घ

यह छठ की महिमा है कि सूर्य की आराधना के लिए राजा से रंक तक, सभी एक ही कतार में खड़े नजर आये. आम और खास के बीच कोई दूरी नहीं रही. शहर के कोनहारा घाट के समीप विधायक घाट पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भगवान भास्कर को अर्घ दिया. लोक जीवन में छठ पर्व की इतनी महत्ता है कि इस अवसर पर ऊंच-नीच, बड़े-छोटे, अमीर-गरीब, सबका भेद मिट जाता है.

प्रतिमा स्थापित कर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना

छठ महापर्व के अवसर पर नगर के विभिन्न स्थानों पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. प्रतिमा स्थल पर आकर्षक सजावट की गयी थी. नगर के कटरा मुहल्ले में श्री श्री छठ पूजा समिति की ओर से सूर्यदेव की प्रतिमा स्थापित कर पूजनोत्सव का आयोजन किया गया. शहर के नखास चौक और कोनहारा घाट रोड में भी भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित की गयी. इधर, त्रिमूर्ति चौक टेंपो स्टैंड के निकट एसडीओ रोड मोड़ पर भी भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गयी. सभी पूजा मंडपों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था. अर्घ के लिए घाटों पर जाने-आने के दौरान छठव्रतियों और श्रद्धालुओं ने इन प्रतिमाओं का दर्शन-पूजन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel