महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सिंघाड़ा बाजार में संचालित एक आभूषण दुकान पर उच्च क्वालिटी के सोने के नाम पर लो ग्रेड सोना का आभूषण देने की शिकायत पुलिस से की गयी. पुलिस को दिये गये आवेदन में मुकुंदपुर सिंघाड़ा गांव निवासी मनीष कुमार की पत्नी मुस्कान कुमारी ने आरोप लगाया है कि वह अपने पति के फूफेरे भाई रवि कुमार की शादी के लिए गोविंदपुर बाजार स्थित एक आभूषण दुकानदार से करीब साढ़े पांच लाख रुपये के गहनों की खरीदारी की थीं. महिला का आरोप है कि दुकानदार ने उच्च क्वालिटी का सोना देने के बजाय लो क्वालिटी के सोना का आभूषण दिया था. आभूषण की जांच कराने पर यह बात सामने आसे कि वे लो ग्रेड के थे. जब इस बारे में दुकानदार से शिकायत की गयी तो उसने आभूषण और बिल लेकर अगले दिन पैसा लौटाने की बात कही. अगले दिन जब महिला पैसे लेने दुकान पर गयी, तो दुकानदार और उसके सहयोगियों ने गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया. महिला का आरोप है कि इस दौरान उनके गले से सोने की चेन भी छीन ली गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है