17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. राघोपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुजुर्ग को कुचलने वाली कार बरामद

24 जुलाई को घायल बुजुर्ग को कार से ले जाकर नदी में फेंका गया था, 27 जुलाई को वार्ड सदस्या समेत तीन हुए थे गिरफ्तार

राघोपुर. राघोपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बीते 24 जुलाई की सुबह एक बुजुर्ग को कुचल कर घायल अवस्था में कार में ले जाकर शव फेंक दिया गया था़ मुख्य आरोपित की निशानदेही पर मामले में उपयोग किया गया कार पटना जिले से बरामद किया गया है. आरोपित को पुलिस ने दो दिनों के लिए रिमांड पर लिया था. आरोपित से पूछताछ के बाद उसे रविवार को न्यायालय में पेश कर दिया है.

राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपित जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी गांव निवासी राम प्रवेश सिंह उर्फ हाथी सिंह के पुत्र चंदन कुमार ने दो सितंबर को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. आत्म समर्पण के बाद न्यायालय से आरोपित को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का आग्रह किया था. उसकी निशानदेही पर पटना जिले से स्विफ्ट डिजायर कार को पुलिस ने जब्त कर लिया. उक्त कार बरामद करने में केस के अनुसंधानकर्ता संतोष कुमार रजक शामिल थे.

मालूम हो कि बीते 24 जुलाई को राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर श्यामचंद निवासी 60 वर्षीय लाल बहादुर दास अपनी पत्नी कलवा देवी के साथ आधार कार्ड सुधरवाने के लिए आए थे. वह प्रखंड परिसर कार्यालय में पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित कार ने उन्हें कुचल दिया. कुचलने के बाद कार सवार व्यक्ति उन्हें कार में लेकर भाग गया. उसके बाद शव को राघोपुर पश्चिमी लाल बाबा मठ के निकट ले जाकर गंगा नदी में फेंक दिया. दूसरे दिन मृतक के परिवार वाले एवं ग्रामीणों ने प्रखंड परिसर में हंगामा एवं तोड़फोड़ किया. इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अज्ञात के विरुद्ध राघोपुर थाने में प्राथमिकी कराई.

27 जुलाई को तीन आरोपितों को भेजा गया था जेल

वृद्ध को कुचलकर शव गायब करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले में जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी निवासी स्वर्गीय जग्गू शाह के पुत्र गनौर साह, सरपंच मुन्ना सिंह के पुत्र राजन कुमार उर्फ राजा एवं दयानंद सिंह की पत्नी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य किरण देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel