हाजीपुर. जिला प्रशासन ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कड़ा रुख अपनाया है. प्रशासनिक निर्देश पर पदाधिकारियों की टीम ने अनवरपुर चौक, त्रिमूर्ति चौक और गांधी चौक क्षेत्र में अभियान चलाकर सड़क किनारे लगाये गये ठेला खोमचा, अवैध पार्किंग और अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी. मालूम हो कि शहर में आये दिन जाम की समस्या से काफी परेशानी होती है. स्थिति ऐसी बनती है कि लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. सड़कों पर इ-रिक्शा, ठेला और फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा होता है. ऐसे में कई बार अभियान चलाने के बावजूद दो-तीन दिन तो सड़क खाली दिखती है, लेकिन बाद में फिर से जाम और सड़कों एवं नालों का अतिक्रमण कर लिया जाता है. ऐसे में चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद हाजीपुर विधायक ने नगर परिषद, जिला प्रशासन एवं यातायात पुलिस के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने पर सहमति बनी, जिसके बाद विभिन्न चरणों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. बढ़ते जाम और अतिक्रमण के बीच सड़कों को खाली कराना अब अनिवार्य हो गया है. शहर की सड़कों को चौड़ी, सुगम और साफ-सुथरा बनाने की दिशा में प्रशासन ने पहल की है, ताकि नागरिकों को जाम की समस्या से स्थायी राहत मिल सके. बुधवार को नगर परिषद के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने सड़क किनारे अवैध रूप से दुकानें लगाने वालों को अंतिम चेतावनी दी. गुरुवार से बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा और किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जायेगी. नगर परिषद के सिटी मैनेजर दीपक कुमार तिवारी ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील है. बार-बार समझाने के बावजूद ठेला-खोमचा संचालक वेंडिंग जोन में नहीं जा रहे थे, इसलिए सख्ती जरूरी हो गयी है. उन्हें स्पष्ट निर्देश दे दिया गया है कि वे वैशाली महिला कॉलेज के सामने बनाये गये वेंडिंग जोन में जाकर ही अपना व्यवसाय करें. जो लोग सड़क पर बाइक या कार खड़ी कर अवैध पार्किंग करते हैं, उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जायेगी. जिलास्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा, ताकि हाजीपुर शहर को व्यवस्थित और सुचारू यातायात वाला बनाया जा सके. इस अभियान में सिटी मैनेजर सूर्य प्रकाश, नमामि गंगे के डीपीओ मुनेश कुमार, नगर परिषद के कर्मचारी और अतिरिक्त पुलिस बल शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

