पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव के चौर में पानी भरे गढ्ढे में डूबने से एक 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पहचान पातेपुर थाने के बरडीहा गांव निवासी 55 वर्षीय राजकिशोर राय के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक मंगलवार की शाम पांच बजे शौच के लिए निकला था. जब घर नहीं आया, तो घरवालों को चिंता सताने लगी. घरवाले रात के लगभग 10 बजे उसकी खोजबीन के लिए चंवर गये. गांव से कुछ दूर स्थित एक निजी स्कूल के पीछे 10 से 15 फीट गहरे गड्ढे के किनारे उसका शव पड़ा मिला. इस संबंध में अंचलाधिकारी प्रभात कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को आपदा विभाग से चार लाख की सहायता राशि दी जायेगी.मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
मृतक के परिजनों को शाम तक राजकिशोर राय का इंतजार था कि अब आकर बथान में भैंस को दुहेंगे. जब रात में नौ से अधिक बीत गया, तब मृतक के परिवार वालों को अनहोनी की आशंका सताने लगी और वे उसकी खोज में निकले. घटना के बाद पत्नी और परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. बताया गया कि वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

