12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Police: बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, इन 7 थानाध्यक्षों का हुआ तबादला, जानिए किसे मिला कौन सा थाना

Bihar Police: बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है. हाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ने जंदाहा सहित 7 थानों में थानाध्यक्षों का तबादला किया है. तबादला किए गए सभी थानाध्यक्षों को 24 घंटे के अंदर ज्वाइनिंग करने का निर्देश दिया गया है.

Bihar Police: बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है. हाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ने जंदाहा सहित 7 थानों में थानाध्यक्षों का तबादला किया है. तबादला किए गए सभी थानाध्यक्षों को 24 घंटे के अंदर ज्वाइनिंग करने का निर्देश दिया गया है. दरअसल, पुलिस अधीक्षक (एसपी) ललित मोहन शर्मा जिले में पुलिस प्रशासन को अधिक चुस्त-दुरुस्त करना चाहते हैं. महुआ और जंदाहा थानों समेत सात स्थानों पर नए थाना अध्यक्षों की तैनाती की है. इस सभी पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर ज्वाइनिंग करने का निर्देश दिया गया है.

इनको मिली यहां की जिम्मेदारी

मिली जानकारी के अनुसार राजेश रंजन जो अबतक औद्योगिक थाना अध्यक्ष थे उन्हें महुआ थाना अध्यक्ष बनाया गया है. अरविंद पासवान जो अबतक जंदाहा थाना अध्यक्ष थे उन्हें औद्योगिक थाना अध्यक्ष बनाया गया. मनोज कुमार जो अबतक नगर थाना अनुसंधान इकाई में थे वह अब जंदाहा थाना अध्यक्ष बनाए गए हैं. आशीष कुमार जो अबतक बहसी पिकेट प्रभारी थे, उन्हें महिसौर थाना अध्यक्ष बनाया गया. जढुआ पिकेट प्रभारी धर्मेंद्र कुमार को राजापाकर थाना अध्यक्ष बनाया गया. वहीं राम निवास कुमार जो अबतक महिसौर थाना अध्यक्ष थे उन्हें जढुआ पिकेट प्रभारी बनाया गया. जबकि राजापाकर थाना अध्यक्ष बिना कुमारी को एएचटीयू प्रभारी एवं एएसजेपीयू/एफएस शाखा, एसपी कार्यालय हाजीपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

महुआ थाने में कार्रवाई के बाद तैनाती

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बदलाव उस घटना के बाद आया है जब महुआ थाना अध्यक्ष राजेश शरण को डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने निलंबित कर दिया था. ग्रामीणों की शिकायत पर मुख्यालय उपाधीक्षक द्वारा जांच की गई, जिसके आधार पर यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई. एसपी ललित मोहन शर्मा ने कहा कि जिनका स्थानांतरण किया गया है वह जल्द से जल्द नई जगह ज्वाइन कर लें, ताकि थाना संचालन में कोई बाधा न आए और आम जनता के पर्याप्त सुविधा मिल सके.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: पुरैना तिहरे हत्याकांड में 11 दोषियों को आजीवन कारावास, 20-20 हजार का जुर्माना भी लगा

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel