10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur Election News : बिहार को बनाना है विकसित राज्य : राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को राघोपुर के जुड़ावनपुर में एनडीए उम्मीदवार सतीश राय के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया.

Hajipur Election News : राघोपुर. भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को राघोपुर के जुड़ावनपुर में एनडीए उम्मीदवार सतीश राय के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्षी कहते थे ””आइए न हमरा बिहार में ठोक देंगे कपार में””, जबकि एनडीए विकास और सशक्त भारत के पक्ष में काम कर रही है. रक्षा मंत्री ने जनता से अपील की कि उन्हें यह तय करना होगा कि वे बिहार को विकसित राज्य बनाना चाहते हैं या फिर पिछड़े और असुरक्षित स्थिति में रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि केवल जिस नेता का दामन साफ होगा, वही राज्य और देश को विकास की राह पर ले जा सकता है. उन्होंने 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने बिहार को 10 साल में 2 लाख करोड़ की सहायता दी, जबकि एनडीए सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये की सहायता दी. राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 से पहले भारत आर्थिक दृष्टि से कमजोर था और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता से नहीं सुना जाता था. आज भारत चौथे स्थान पर खड़ा है और दो साल के भीतर तीसरे स्थान पर पहुंच जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पूरी ताकत और सम्मान के साथ अपनी बात रखता है. रक्षा मंत्री ने कहा कि राजनीति सेवा और ईमानदारी के माध्यम से भी की जा सकती है. झूठ बोलकर कभी सार्थक राजनीति नहीं की जा सकती. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एनडीए सरकार समाज के सभी वर्गों को समान रूप से साथ लेकर विकास कर रही है और किसी धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव नहीं कर रही है. राजनाथ सिंह ने सेना और सुरक्षा मामलों में भारत की उपलब्धियों का उदाहरण देते हुए कहा कि आपरेशन सिंदूर और अन्य कदमों के बाद भारत अब कमजोर देश नहीं, बल्कि दुनिया का ताकतवर राष्ट्र बन गया है. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर की ईमानदारी और बिहार के विकास में उनके योगदान को भी याद किया और बताया कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी सतीश राय सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. राजनाथ सिंह ने सभा में लोगों से अनुरोध किया कि वे छह नवंबर को मतदान कर बिहार और देश के विकास में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel