9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. सरकारी योजनाओं का लाभ-दिलाने के नाम पर महिला से दुष्कर्म का प्रयास

महिला ने राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर श्यामचंद भगतान टोला निवासी जवाहर राय के पुत्र अजीत कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है

राघोपुर. राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर घर बुलाकर उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट की गयी. पीड़िता ने जातिसूचक शब्दों के प्रयोग व दुष्कर्म के प्रयास का भी आरोप लगाया है. महिला ने राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर श्यामचंद भगतान टोला निवासी जवाहर राय के पुत्र अजीत कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. थाने में दिये आवेदन में महिला ने आरोप लगाया कि तीन महीना पहले अजीत कुमार घर पर पहुंच कर पति की मौत का मुआवजा का झांसा देते हुए तत्काल 70 हज़ार रुपये एवं बाद में एक लाख 20 हजार रुपये सरकारी खर्च लगने की बात कही. जिसके मृत्यु प्रमाण पत्र, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, बैंक पासबुक आदि उसे दे दी. महिला ने आरोप लगाया कि नौ अक्टूबर को शाम में उसने उसे अपने घर पर चेक देने के लिए बुलाया, जहां उसने बताया कि अभी दो माह बाद तुम्हारा काम होगा. कागजात वापस करने पर उसने जाति सूचक गाली देते दो-तीन थप्पड़ मारे. भागने का प्रयास किया तो दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग निकली. जिसके बाद वह थाने में पहुंच कर घटना की सारी जानकारी दी. इस संबंध में राघोपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel