वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की शाम एक नाबालिग बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने का प्रयास किया गया. पीड़ित बच्चे के दादा ने इस संबंध में वैशाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस को दिये गये आवेदन में आरोप लगाया गया है कि पड़ोसी गुलटेन सहनी बच्चे को जूस पिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर घर से ले गया. इसके बाद वह उसे मक्के के खेत में ले गया और वहां उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने की कोशिश की. इस दौरान आरोपी ने बच्चे के चेहरे पर कई जगह दांत से काटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गये. ग्रामीणों ने तुरंत आरोपी गुलटेन सहनी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध वैशाली थानाध्यक्ष रवींद्र पाल ने बताया कि पीड़ित बच्चे के दादा द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है