20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिदुपुर में ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की मौत

हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर अक्षयवट राय नगर स्टेशन के पूर्व मुसहरी ढाला के पास ट्रेन से कटकर एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी.

बिदुपुर.

हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर अक्षयवट राय नगर स्टेशन के पूर्व मुसहरी ढाला के पास ट्रेन से कटकर एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी. मृतका की उम्र लगभग 48 वर्ष बतायी जा रही है. इसकी सूचना पर वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. वहीं गेटमैन ने स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर बरांटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बिदुपुर थाना पुलिस को भी इसकी जानकारी दी. इसके बाद बिदुपुर थाने से एसआइ रमाकांत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह करीब 10:11 बजे जनहित ट्रेन हाजीपुर से बरौनी की ओर जा रही थी, तभी महिला ट्रेन के सामने आ गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मौके पर पहुंचे एसआइ रमाकांत सिंह ने बताया कि महिला के ट्रेन से कटने और पटरी पर शव पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची. स्थानीय रेलवे कर्मचारियों ने शव को पटरी से अलग किया, लेकिन अब तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. चूंकि यह घटना रेलवे ट्रैक पर हुई है और मौत ट्रेन से कटकर हुई है, इसलिए यह मामला रेलवे सुरक्षा बल के अधिकार क्षेत्र में आता है. पुलिस ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी गयी.

बिदुपुर में नवविवाहित महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत

बिदुपुर.

बिदुपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर महादलित बस्ती में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृतका के ससुराल वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मृतका की पहचान मधुरापुर निवासी प्रशांत कुमार की पत्नी के रूप में हुई है, जिसकी शादी मात्र छह महीने पहले हुई थी. पुलिस ने मायकेवालों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. अब तक मृतका के परिजनों ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel