13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. पैक्स चुनाव के रिजल्ट के बाद मारपीट में एक दर्जन आरोपित गिरफ्तार

काजीपुर थाना क्षेत्र के पहेतिया गांव में हुई थी घटना, 16 नामजद तथा 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

हाजीपुर. काजीपुर थाना क्षेत्र के पहेतिया पंचायत में बुधवार की देर शाम पैक्स चुनाव के परिणाम आने के बाद हार-जीत को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट एवं गोलीबारी के मामले में काजीपुर थाना की पुलिस ने दोनों पक्ष के एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार के बयान पर घटना में शामिल 16 नामजद तथा लगभग डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि पहेतिया गांव में बीते बुधवार की देर शाम पैक्स रिजल्ट आने के बाद दो पक्षों में हुए विवाद मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर पहेतिया गांव निवासी आराेपित रौशन कुमार, मनजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार, राजीव कुमार, राम पारस राय, रामविलास राय, अभय कुमार, गया लाल राय, निर्भय कुमार, पप्पू पासवान तथा अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया गया कि पहेतिया पंचायत में पैक्स चुनाव के रिजल्ट आने के बाद जीते हुए प्रत्याशी एवं हारे हुए प्रत्याशी के बीच जुलूस के दौरान जमकर मारपीट हो गयी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अभिरक्षा में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया गया कि मारपीट के दौरान गोलीबारी भी की गयी थी. घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में 16 नामजद एवं 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.मालूम हो कि बीते बुधवार की शाम पहेतिया पंचायत के पैक्स चुनाव के रिजल्ट आने के बाद जीते हुए प्रत्याशी अमित कुमार अपने समर्थकों के साथ घर लौट रहे थे. इसी दौरान हारे हुए प्रत्याशी के भाई ने हमला कर दिया था. हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें