9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : आठ लाख रुपये की ठगी करने का आरोपित जहानाबाद से गिरफ्तार

वैशाली साइबर थाने की पुलिस ने मंगलवार को एप के माध्यम से ब्लैकमेल कर ठगी करनेवाले एक संगठित गिरोह के मुख्य सरगना को जहानाबाद जिले के नगर थाना पुरानी बिजली कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है.

हाजीपुर. वैशाली साइबर थाने की पुलिस ने मंगलवार को एप के माध्यम से ब्लैकमेल कर ठगी करनेवाले एक संगठित गिरोह के मुख्य सरगना को जहानाबाद जिले के नगर थाना पुरानी बिजली कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान जहानाबाद जिले के नगर थाने के पुरानी बिजली कॉलोनी निवासी कामेश्वर सिंह के पुत्र शैलेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है. साइबर डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष चांदनी सुमन ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को साइबर थाना कांड संख्या-04/25 के तहत आठ लाख 21 हजार रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. जांच के क्रम में पाया गया कि यह घटना सामान्य साइबर ठगी की नहीं, बल्कि एक सुनियोजित ब्लैकमेलिंग और धमकी का मामला है. पीड़ित ने खुद एक एप के माध्यम से समलैंगिक मीटिंग बुक की थी. उसी एप पर आरोपित से उसकी बातचीत हुई, जिसके बाद आरोपित उसे पटना के एक होटल में ले गया. होटल में आरोपित शैलेंद्र कुमार सिंह ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़ित का आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिया. फिर हथियार दिखाकर धमकी दी और उसके मोबाइल से नेटबैंकिंग के माध्यम से कुल 8 लाख 21 हजार 481 रुपये अलग-अलग बैंक खातों और वॉलेट्स में ट्रांसफर करवा लिये. डीएसपी चांदनी सुमन ने बताया कि आरोपित लंबे समय से इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता आ रहा है. उसने स्वीकार किया है कि पटना, उत्तरप्रदेश, कोलकाता और अन्य शहरों में भी वह और उसके साथी इसी तरह की घटनाएं कर चुके हैं. उसके मोबाइल की जांच में कई लोगों के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले हैं, जो इस गिरोह की साजिश को उजागर करते हैं. शैलेंद्र की गिरफ्तारी उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी के बाद की गयी. 13 मई को नगर थाना, जहानाबाद की मदद से उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने यह भी बताया कि वह एप के माध्यम से लोगों से संपर्क करता था, फिर दोस्ती का नाटक कर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता और फिर उन्हें वीडियो के जरिये ब्लैकमेल करता था. साइबर पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गयी है. डीएसपी ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया और अनजान एप के माध्यम से किसी भी अनजान व्यक्ति से संपर्क न करें और ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर थाने को दें. यह कार्रवाई वैशाली साइबर पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिसने न केवल ठगी की एक जटिल घटना का खुलासा किया, बल्कि एक बड़े गिरोह के काम करने के तरीके को भी उजागर किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel