16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : गोरौल में 670 कार्टन विदेशी शराब बरामद, चालक-खलासी गिरफ्तार

गोरौल पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोढ़िया पुल के समीप बीते शुक्रवार की देर रात एक ट्रक से 670 कार्टन विदेशी शराब बरामद की.

गोरौल. गोरौल पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोढ़िया पुल के समीप बीते शुक्रवार की देर रात एक ट्रक से 670 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. पुलिस ने मौके से चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि हाजीपुर की ओर से विदेशी शराब लदा एक ट्रक आ रहा है. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार और अन्य पुलिस बल ने गोढ़िया पुल के समीप वाहन जांच की. 12 चक्का ट्रक की तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक में बनी तहखाना में लकड़ी के बुरादों के बीच 670 कार्टन विदेशी शराब बरामद की, जिसकी कुल मात्रा लगभग 5990.760 लीटर बतायी गयी. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कर्नाटक के धारवार जिला के ओल्ड हुबली थाना क्षेत्र निवासी सिकंदर सारंगीवाले (चालक) और ऐलापुर थाने के मंटुर रोड निवासी मो सादीक (उपचालक) के रूप में हुई. आरोपितों ने पुलिस को बताया कि मोबाइल के माध्यम से उन्हें शराब की डिलीवरी का लोकेशन दिया गया था.थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस शराब की खेप मंगाने वाले नेटवर्क की पहचान कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

जांच के दौरान विदेशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

लालगंज. लालगंज थाने पुलिस ने लालगंज-वैशाली मार्ग पर वाहन जांच के दौरान पैदल जा रहे युवक को दो बोतल 375 एमएल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर हाजीपुर न्यायालय भेज दिया. थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम वाहन जांच अभियान के दौरान एक बाइक को रोका गया, लेकिन बाइक सवार भागने में सफल रहा. इसके बाद उसके पीछे पैदल जा रहे युवक की तलाशी ली गयी, तो उसके पास से दो बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. पकड़े गये युवक ने पुलिस को बताया कि वह उसी बाइक पर था, लेकिन पुलिस को देखकर बाइक से पहले उतार दिया गया था. युवक की पहचान वैशाली थाना क्षेत्र के रत्ती भगवानपुर निवासी श्यामनंदन सिंह के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel