15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : हाजीपुर मंडल कारा में 47 बंदियों ने श्रद्धा के साथ मनायी छठ

हाजीपुर मंडलकारा में बंद 47 महिला एवं पुरुष बंदियों ने लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया.

हाजीपुर. हाजीपुर मंडल कारा में बंद 47 महिला एवं पुरुष बंदियों ने लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया. जेल में बंद इन 25 महिला व 22 पुरुष बंदियों ने छठ महापर्व पर नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय इस अनुष्ठान को पूरा किया. इस संबंध में जेल अधीक्षक रूपक कुमार ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से सभी व्रतियों और बच्चों को नये वस्त्र और पूजन सामग्री उपलब्ध करायी गयी थी. इसके साथ ही जो महिला छठ नहीं कर रही थी, उन्हें भी नये वस्त्र दिये गये. छठ पूजा से पूर्व जेल में साफ-सफाई करायी गयी थी. महिला व पुरुषों के लिए जेल में दो अलग-अलग घाट तैयार किये गये थे. दोनों घाटों को अच्छी तरह से सजाया गया था. जेलों में बंद 25 महिला व 22 पुरुष बंदियों ने छठ महापर्व पर नहाय-खाय के साथ शुरू किया. सोमवार की शाम जेल में बनाये गए घाट पर छठ का व्रत कर रहे बंदियों ने संध्या अर्ध्य दिया और मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ दिया. इस दौरान मंडलकारा के अंदर छठी मैया के गीत गूंज रहे थे. मंडल कारा में छठ को लेकर पूरा वातावरण छठ मय हो गया था. मंगलवार के दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही इन बंदियों का अनुष्ठान पूरा हुआ. इसके बाद सभी के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. ये प्रसाद सभी बंदियों के बीच बांटा गया. आस्था, श्रद्धा, अनुशासन और समर्पण के इस व्रत को लेकर सभी बंदियों के बीच बेहतर माहौल देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel