हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हाजीपुर-पटना मार्ग स्थित पुराना टोल प्लाजा के पास से एक डाक पार्सल वैन जब्त की है. वैन में 198 कार्टन विदेशी शराब छिपाकर ले जायी जा रही थी. पुलिस ने वैन पर सवार चालक समेत दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो धंधेबाजों तथा गाड़ी के मालिक और चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष गिरधरलाल ने बताया कि मंगलवार की देर रात करीब 9 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो धंधेबाज पटना की ओर से एक डाक पार्सल वैन में भारी मात्रा में विदेशी शराब लोड कर हाजीपुर सप्लाई करने जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने पुराना टोल के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान पटना से आ रही एक डाक पार्सल वैन को रोका गया. तलाशी लेने पर वैन से 198 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने शराब लोड वैन को जब्त करने के साथ ही चालक और एक अन्य धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के बुद्धराम गांव निवासी विजय कुमार के पुत्र राहुल कुमार तथा खुसरुपुर थाना क्षेत्र के हरदास बिगहा गांव निवासी अशोक यादव के पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान धंधेबाजों ने बताया कि होली के मौके पर शराब की खेप हाजीपुर में खपाने के लिए ले जायी जा रही थी, तभी पुलिस ने वैन पकड़ ली. कड़ी गई शराब की कीमत स्थानीय बाजार में लगभग 20 लाख रुपये बताई गई है।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है