हाजीपुर. वैशाली जिले में बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) की कुल 476 रिक्तियों के स्वच्छ नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता जांच चल रही है. जांच के सातवें दिन पुलिस केंद्र हाजीपुर में दौड़ परीक्षा के लिए 14 सौ अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन इनमें से मात्र 961 अभ्यर्थियों द्वारा निबंधन कराया गया. इस संबंध में गृह रक्षा वाहिनी के वरीय जिला समादेष्टा प्रेम चन्द ने बताया कि बुलाये गये 14 सौ अभ्यर्थियों की उपस्थिति के कारण उपस्थित 961 अभ्यर्थियों को ही खेल मैदान में दौड़ाया गया. दौड़ में 198 अभ्यर्थी सफल पाये गये. दौड़ में सफल 198 अभ्यर्थियों की ऊंचाई एवं सीना माप करायी गयी. इसमें से 12 अभ्यर्थी ऊंचाई एवं सीना मापदंड को पूरा नहीं करने के कारण असफल पाये गये. इस तरह मंगलवार 162 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये गये. सफल एवं असफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज एवं परीक्षा फल सील कर कोषागार में सुरक्षित कर दिया गया.
हर गतिविधि सीसीटीवी और जीपीएस की निगरानी में
बहाली की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए मैदान के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिन्हें जीपीएस सिस्टम से जोड़ा गया है. इसके अलावा वीडियोग्राफर भी तैनात किये गये हैं, जो मैदान में अभ्यर्थियों की प्रवेश से लेकर दौड़ तक की हर गतिविधि रिकाॅर्ड कर रहे हैं. बताया गया कि दक्षता परीक्षा के लिए आधुनिक तकनीक यथा आरएफआइडी तकनीक, लेजर मेजरमेंट का इस्तेमाल कराया जा रहा है.
फिजिकल परीक्षा के दौरान पांच बार ली रही बायोमेट्रिक
होमगार्ड फिजिकल परीक्षा के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थियों को पूरी फिजिकल परीक्षा के दौरान पांच बार बायोमेट्रिक हाजिरी ली जा रही है. सबसे पहले मैदान में प्रवेश करने के बाद अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक हाजिरी ली जा रही है. इसके बाद रनिंग के बाद साथ ही हाइ जंप, लाॅन्ग जंप, गोला फेंक एवं मेडिकल के बाद बायोमेट्रिक हाजिरी अभ्यर्थी से ली जा रही है.छह मिनट में दौड़ना है 1600 मीटर
होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया दौड़ से ही शुरू हो रही है. इसमें पुरुष अभ्यर्थियों को छह मिनट में 1600 मीटर दौड़ पूरी करनी है. वहीं, महिला अभ्यर्थियों को पांच मिनट में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. इस दौड़ के बाद हाइट की माप की जा रही है. इसमें पुरुष अभ्यर्थियाें की ऊंचाई 162.56 होनी चाहिए, वहीं सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए 153 सेंटीमीटर हाइट होना जरूरी है. तीसरी आंख से अभ्यर्थियों केफिजिकल टेस्ट की होगी निगरानी
सभी अभ्यर्थियों को चिप युक्त जैकेट पहनाया जा रहा है.दौड़ में बैगर किसी मानवीय हस्तक्षेप के तकनीक के सहारे सभी आंकड़े रिकार्ड किये जा रहे हैं. इसमें अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक डाटा व फोटो कैप्चर, अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन, सीसीटीवी का उपयोग, यूएचएफ आरएफआइडी आधारित रेस टाइमिंग सिस्टम, डिजिटल फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट मशीन का आटोमेटेड हाइट और चेस्ट मेजरमेंट के लिए उपयोग, लेजर बेस्ड डिजिटल लांग जंप, शाॅट पुट मेजरमेंट सिस्टम का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है