जंदाहा. जंदाहा-समस्तीपुर एनएच 322 मार्ग में वैशाली एवं समस्तीपुर की सीमा पर महिसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंनसलवा चौक पर विधानसभा चुनाव को लेकर बनाये गये मल्टी एजेंसी चेकपोस्ट पर पुलिस ने जांच के दौरान एक चारपहिया वाहन से 10 लाख 95 हजार रुपये बरामद किये. इसकी सूचना आयकर अधिकारी को दे दी गयी है. विधानसभा चुनाव को लेकर पनसलवा चौक पर पुलिस बल के साथ तैनात अवर निरीक्षक डिंपल कुमारी द्वारा वाहन जांच की जा रही थी. उसी दौरान सोमवार की रात समस्तीपुर की ओर से आ रही एक उत्तर प्रदेश नंबर कर एक कार की जांच गयी. जांच के क्रम में कार की पिछली सीट पर रखे दो बैग से 10 लाख 95 हजार रुपये बरामद हुए. इसके संबंध में पूछने पर गाड़ी में बैठे व्यक्तियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. पूछताछ के दौरान उक्त दोनों व्यक्तियों की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सहारनपुर निवासी साईम समसी एवं उमैर समसी के रूप में की गयी. जांच-पड़ताल के बाद बरामद रुपये को जब्त कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

