11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: रोहतास से कोलकाता का सफर हुआ आसान, जानें ग्रीन फिल्ड हाईवे से यूपी और झारखंड के किस शहर को होगा लाभ

greenfield expressway वाराणसी- रांची कोलकाता ग्रीनफील्ड हाइवे रोहतास से गुजरेगी. इसके पैकेज तीन के काम को अवार्ड कर दिया गया है.

वाराणसी-रांची कोलकाता ग्रीन फील्ड हाइवे रोहतास (सासाराम) से होकर गुजरेगी. इसका तीन पैकेज सासाराम में पड़ेगा. इसमे पैकेज 3 का अवार्ड कर लिया गया है. पैकेज चार और पांच का डीपीआर बन रहा है. सासाराम के भाजपा सांसद छेदी पासवान ने इसे लेकर पीएम कार्यालय को पत्र लिख कर अनुरोध किया था. इसके जवाब मे केद्रीय भू-तल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद को पत्र भेजकर बताया कि वाराणसी- रांची कोलकाता ग्रीनफील्ड हाइवे रोहतास से गुजरेगी. इसके पैकेज तीन के काम को अवार्ड कर दिया गया है. इस रास्ते मे आने वाले सोन नदी पर बने पंडुका पुल को एनएच119 से जोड़ा जायेगा. इसके लिए अकबरपुर-जर्दाहा सड़क का फिर से एलाइनमेट बनेगा. वही, झारखंड मे एनएच-39 पर श्रीनगर-कांडी- मझियांव-गढवा तक विस्तारित होगा. इसके लिए बिहार और झारखंड सरकार से मंतव्य मांगा गया है.

वाराणसी-रांची कोलकाता ग्रीनफील्ड हाइवे तीन पैकेज मे बन रही है. 2998 करोड़ से परियोजना दो वर्ष मे पूरी होगी. चंदौली के रेवासा गांव से प्रोजेक्ट शुरू होगा, जो रोहतास के कोनकी गांव मे खत्म होगा. भारतमाला प्रोजेक्ट की यह सड़क रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद जिले के 89 गांवो से गुजरेगी. इसके लिए 338 करोड़ से जमीन अधिगहण हुआ है. पहले चरण मे यूपी के चंदौली के रेवासा से शिहोरिया, कैमूर तक 27 किमी लंबाई मे 994 करोड़ से सड़क बननी है. इसके बाद कैमूर के शिहोरिया से शिवगांव भभुआ तक 27 किमी लंबाई मे 891 करोड़ से निर्माण होगा. इसके बाद कैमूर के शिवगांव से कोनकी रोहतास तक 36 किलोमीटर लंबाई में 1113 करोड़ से सड़क का निर्माण होगा.

Also Read: प्रभात खबर संवाद: मनोज बाजपेयी ने कहा- राजनीति मे दिलचस्पी, पर राजनेता बनने मे नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें