Bihar News: मुंगेर में एक दर्दनाक हादसे ने दादी और पोती की मौत हो गयी. मिट्टी के बने घर की दीवार गिरने से दोनों मलबे में दब गए और दोनों की मौत हो गयी. खाना खाने के दौरान दोनों हादसे की चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गयी. इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया.
दीवार गिरने से मलबे में दबकर दादी और पोती की मौत
हवेली खड़गपुर नगर परिषद के राजगंज नहर के समीप सोमवार को मिट्टी के बने घर की दीवार गिरने से मलबे में दबकर दादी और पांच साल की पोती की मौत हो गयी. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से दादी-पोती को मिट्टी के अंदर से निकाला गया. दोनों का शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
खाना खाने के दौरान हादसा
बताया गया कि राजगंज निवासी गरीब साह की 50 वर्षीय पत्नी रेखा देवी अपनी पांच वर्षीय पोती अनंत कुमार साह की बेटी स्वाति कुमारी के साथ खाना खाने के लिए बैठी थी. इसी दौरान अचानक मिट्टी की दीवार दोनों के ऊपर आ गिरी. इससे दादी और पोती की मौत मलबे में दबकर हो गयी.
मलबे में दबे शव को निकाला गया
जिस जगह रेखा देवी का घर है, उस जगह दूसरा कोई घर न होने के कारण दीवार गिरने के बाद घर में अन्य परिजनों ने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने मलबे के अंदर दबी दादी व पोती को बाहर निकाला, लेकिन तबतक दोनों की मौत हो गयी थी. दादी और पोती की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया.
घर में मचा कोहराम
मृतका रेखा देवी के पति गरीब साह और उनका पुत्र अनंत साह और उसकी पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गरीबी की वजह से रेखा देवी का परिवार राजगंज स्थित राईस मील के पीछे नहर पर मिट्टी का झोपड़ीनुमा घर बनाकर रहती थी. उसको पांच पुत्र और चार पुत्री है. जबकि उसका पति मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है.
Published By: Thakur Shaktilochan