20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला निकला सरकारी कर्मचारी, समस्तीपुर से गिरफ्तार हुआ सुधांशु कुमार

पटना और दरभंगा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को समस्तीपुर से गिरफ्तार किया गया है. समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी के गली नंबर एक में जब पुलिस उस शख्स को गिरफ्तार करने गयी, तब उसने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया.

समस्तीपुर. पटना और दरभंगा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को समस्तीपुर से गिरफ्तार किया गया है. समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी के गली नंबर एक में जब पुलिस उस शख्स को गिरफ्तार करने गयी, तब उसने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी के साथ अन्य पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. जिस मोबाइल से फोन कर पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी थी उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. उसके पास से उस मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है जिससे उसने फोन करके पटना एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी थी.

ताजपुर प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित है सुधांशु

गिरफ्तार शख्स की पहचान सुधांशु कुमार उर्फ मुकुंद के रूप में हुई है. सुधांशु कुमार सरकारी कर्मचारी है, जो ताजपुर प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित है. फिलहाल उसने इस तरह की धमकी क्यों दी यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. सुधांशु की बात से यह पता चलता है कि वह काफी परेशान चल रहा है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. उसका मेडिकल जांच कराने के बाद ही पता चल पायेगा कि सरकारी नौकरी में कार्यरत सुधांशु कुमार मानसिक रूप से स्वस्थ हैं या नहीं. अभी पुलिस सुधांशु से यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने यह धमकी क्यों दी और उसके पास नंबर कहां से आया.

बम होने की खबर के बाद एयरपोर्ट परिसर में मची थी अफरा-तफरी

बुधवार की सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर पटना एयरपोर्ट के अधिकारी को फोन करके एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी गयी. जिसके बाद एयरपोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मची थी. इसकी सूचना मिलते एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बम निरोधक दस्ता, सीआईएसएफ एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर पूरे एयरपोर्ट के अंदर और बाहरी परिसर की जांच की, लेकिन ना तो बम मिला ना ही कोई विस्फोटक पदार्थ ही मिला. पटना एसएसपी ने इसे अफवाह बताया. उन्होंने बताया कि धमकी भरा कॉल करने वाले शख्स की पहचान कर ली गयी है. शख्स को समस्तीपुर से पकड़ा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें