27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में धड़ल्ले से हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी, दो करोड़ के गांजे के साथ पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार

बिहार के सीमावर्ती इलाकों में आए दिन नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है. लेकिन उत्पाद विभाग और पुलिस की तत्परता से तस्करों के मंसूबे विफल हो रहे हैं. इसी क्रम में गोपालगंज में उत्पाद विभाग ने दो करोड़ का गांजा जब्त किया है.

गोपालगंज में उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे बलथरी चेकपोस्ट पर स्थित उत्पाद विभाग की पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में एक कंटेनर ट्रक से 286.75 किलो गांजा (Ganja) बरामद किया है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं इस कार्रवाई के दौरान उत्पाद पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही कंटेनर ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए तस्कर पंजाब लुधियाना जिले के साहनेवाल थाना क्षेत्र के गोबिंदगढ़ निवासी मलविंदर सिंह तथा लुधियाना जिले के ही शिमलापुरी थाना क्षेत्र के बाबा दीप सिंह नगर निवासी गुरनाम सिंह हैं.

28 बंडलों से 286.75 किलो गांजा बरामद

उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि मुखबीरों से गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक कंटेनर यूपी की तरफ से गांजे की एक बड़ी खेप लेकर बिहार में आने वाला है. इसके बाद उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद पुलिस की एक टीम ने वाहनों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. इसी क्रम में यूपी की तरफ आ रहे एक संदिग्ध ट्रक कंटेनर को रोककर जब उसकी सघन तलाशी ली गयी, तो ड्राइवर के केबिन के ऊपर में तहखाना बनाकर रखा 28 बंडलों से 286.75 किलो गांजा (Ganja) बरामद किया गया. बरामद गांजे की कीमत बाजार में दो करोड़ रुपये बतायी जा रही है.

मोतिहारी में गांजे की देनी थी डिलिवरी

गांजे की इस खेप को यूपी के गोरखपुर से कंसाइनमेंट मिला था. जिसे बिहार के मोतिहारी पहुंचाना था. उत्पाद पुलिस ने जब्त गांजा तथा तस्करों को आगे कि कार्रवाई के लिए गोपालगंज पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद गोपालगंज पुलिस गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर बैकवर्ड तथा फाॅरवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी हुई हैं. पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस तस्करी के इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी में जुटी है.

मोतिहारी के गांजा माफिया की तलाश में जुटी पुलिस

गोपालगंज पुलिस जब्त गांजा मामले में कांड पंजीकृत करने के बाद कार्रवाई में जुट गयी है. पुलिस मोतिहारी के गांजा माफिया का इनपुट जुटाकर कार्रवाई की तैयारी में है. पुलिस को आशंका है कि गांजे के अंतरराष्ट्रीय गैंग इसमें शामिल हैं. जो देश स्तर पर गांजा तस्करी को ऑपरेट कर रहा है.

ट्रक के साथ पकड़े गये तस्करों से पुलिस को मिले अहम सुराग

ट्रक के साथ पकड़े गये तस्करों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस की पूछताछ में ट्रक चालक ने पहले सच बोलने के बजाय घुमाने का काम किया. पुलिस एक-एक तथ्य पर पूछताछ करने में जुटी है.

Also Read : गोपालगंज में बाइक चोरों का आतंक, पलक झपकते ही मोटरसाइकिल लेकर हो रहे फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें