गोपालगंज. सदर अस्पताल में बुधवार को इलाज कराने आये एक युवक की बाइक की पार्किंग स्थल से चोरी हो गयी. पीड़ित नगर थाने के इंदरवा अब्दुल्ला गांव के निवासी श्रीराम के पुत्र मिथिलेश कुमार बताये गये हैं. मिथलेश कुमार बुधवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे और अपनी बाइक अस्पताल परिसर स्थित पार्किंग एरिया में लगाकर अंदर चले गये. कुछ देर बाद लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी बाइक पार्किंग स्थल से गायब है. युवक ने तत्काल अस्पताल ड्यूटी पुलिस को इसकी सूचना दी. मामला सामने आते ही ड्यूटी पुलिस पार्किंग क्षेत्र में मौजूद लोगों से पूछताछ में जुट गयी है. साथ ही अस्पताल लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरी करने वाले की पहचान की जा सके. पीड़ित मिथिलेश कुमार ने बताया कि वह सामान्य जांच के लिए अस्पताल आये थे और पार्किंग में काफी भीड़ होने के कारण उन्होंने बाइक को निर्धारित स्थान पर ही खड़ा किया था. लेकिन वापस आते ही बाइक गायब देखकर वह सन्न रह गये. सुरक्षा कर्मी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपित को चिह्नित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

