गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर बाजार में आयोजित एक जन्मदिन पार्टी के दौरान युवक द्वारा हथियार से फायरिंग करने का मामला सामने आया है. फायरिंग का वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जादोपुर थानाध्यक्ष मोहन कुमार पंडित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शहर के थाना रोड एक स्थानीय निवासी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वीडियो के आधार पर घटना की जांच की जा रही है और युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. साथ ही फायरिंग में प्रयुक्त हथियार की भी जांच की जा रही है कि वह लाइसेंसी है या अवैध. पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की हरकत कानून व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है. दोषी पाये जाने पर आरोपित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

