गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की दिशा में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में नगर थाना पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान कोन्हावा मोड़ के पास से एक युवक को अवैध हथियार और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक विशंभरपुर थाने के सलेहपुर मलाही टोला गांव के निवासी कृष्णा शाह साहनी का पुत्र मिथिलेश कुमार साहनी बताया गया है. पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा, एक कारतूस तथा एक चोरी की बाइक बरामद की है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास भी रहा है. वह पूर्व में कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

