गोपालगंज. जिले के मांझा थाना क्षेत्र के डोमाहाता में खेल के दौरान हुआ विवाद खूनी झड़प में बदल गया. डोमाहता गांव में वॉलीबॉल खेलने के दौरान हुए मामूली विवाद में एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल युवक की पहचान डोमाहता गांव निवासी सविंद्र यादव के रूप में की गयी है. फिलहाल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. घटना बुधवार शाम की है, जब गांव के कुछ युवक आपस में वॉलीबॉल खेल रहे थे. इसी दौरान खेल के दौरान किसी बात को लेकर सविंद्र यादव और कुछ अन्य युवकों के बीच कहासुनी हो गयी. बात बढ़ते-बढ़ते विवाद में बदल गयी. तभी गांव के ही एक युवक ने गुस्से में आकर चाकू निकाल लिया और सविंद्र यादव पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. चाकू के वार से सविंद्र यादव बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा और लहूलुहान हो गया. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बतायी है. हमले के बाद आरोपित युवक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर मांझा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि हमलावर की पहचान कर ली गयी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, इस घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

