21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : आप अपने कार्यों से सदैव याद किये जाते रहेंगे : जिला जज

जिला विधिज्ञ संघ के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय वकालतखाना कैंपस में संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट के स्थानांतरित नौ न्यायिक पदाधिकारियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया.

गोपालगंज. जिला विधिज्ञ संघ के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय वकालतखाना कैंपस में संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट के स्थानांतरित नौ न्यायिक पदाधिकारियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया. संघ के पदाधिकारियों ने स्थानांतरित न्यायिक पदाधिकारियों को शाल ओढ़ाकर तथा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया. समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा ने न्यायिक पदाधिकारियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नेक इंसान बताया. उन्होंने कहा कि हम सभी ने लंबे समय तक साथ काम किया और एक विशेष लगाव बन गया था, लेकिन स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है, जिससे हर नौकरी-पेशा व्यक्ति को गुजरना पड़ता है. यहां से जाने वाले न्यायिक पदाधिकारी अपने कार्यों से सदैव याद किये जायेगे. बता दे कि सिविल कोर्ट के एडीजे योगेश कुमार गोयल, मानवेंद्र मिश्र, दिलीप कुमार सिंह, राकेश कुमार, शेफाली नारायण तथा संजीव कुमार पांडेय, एसीजेएम सुनील कुमार, मनीष कुमार एवं किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट स्वाति दुबे का स्थानांतरण हो गया है. वहीं, नौ नये न्यायिक पदाधिकारी गोपालगंज आ भी रहे हैं. संघ के महासचिव मनोज कुमार मिश्र ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों का स्वागत किया, जबकि उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने मंच का संचालन किया.कार्यक्रम को एडीजे योगेश कुमार गोयल, मानवेंद्र मिश्र एवं अधिवक्ता शैलेंद्र बहादुर मिश्रा ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर कई अन्य न्यायिक पदाधिकारी तथा अधिवक्ता विनय कुमार मिश्र, उदय नारायण मिश्र, आलोक कुमार तिवारी, विजय कुमार तिवारी, चंद्र भूषण तिवारी, शक्ति तिवारी, विक्रमा सिंह, शमीम अंसारी, अखिलेश्वर ठाकुर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel