गोपालगंज. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आगामी छह नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को थावे प्रखंड के लछवार पंचायत में जीविका संगठन की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मतदान को लेकर शपथ ली. सभी ने संकल्प लिया कि वे छह नवंबर को सबसे पहले मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करेंगी और उसके बाद ही अन्य कार्य करेंगी. कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों ने लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया और कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में मतदान करना हमारा कर्तव्य है. महिलाओं ने पहले मतदान, फिर जलपान का नारा लगाते हुए गांव-गांव में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया. कार्यक्रम के बाद जीविका दीदियों ने ग्रामीणों के बीच जाकर महिला एवं पुरुष वोटरों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

